
उजाला सिग्नस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कैथल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
By Ujala Cygnus
Reviewed by : Ujala Cygnus
उजाला सिग्नस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कैथल में 20 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 200 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कराई और करीब बड़ी संख्या में लोगों ने उजाला सिग्नस के खास हेल्थ पैकेज भी लिए। इस शिविर का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक जांच के माध्यम से विभिन्न बीमारियों की समय रहते पहचान सुनिश्चित करना था।
उजाला सिग्नस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कैथल में आठ प्रमुख विभाग हैं। इनमें ह्रदय रोग, बाल रोग, न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, हड्डी व जोड़ रोग, प्रसूति व स्त्री रोग, फिज़ियोथेरेपी और स्पोर्टस इंजरी शामिल हैं। यह शिविर अस्पताल के यूनिट हेड रोहित मेहता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. गौरव जैन ने कैथल के लोगों का शिविर को मिले समर्थन एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में 168 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और 70 ने हेल्थ पैकेज भी लिया।
यूनिट हेड रोहित मेहता ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक जांच के माध्यम से विभिन्न बीमारियों की समय रहते पहचान सुनिश्चित करना था। शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी (हड्डियों की जांच) एवं पीएफटी (फेफड़ों की जांच) जैसी कई महत्वपूर्ण जांचें निःशुल्क की गईं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कुछ चयनित स्वास्थ्य पैकेजों पर विशेष छूट मार्च माह के अंत तक जारी रहेगी। शिविर में डा. भवानी शंकर (हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. विवेक प्रताप (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डा. रितु चौहान आदि शामिल रहे।
Loading...











