Ujala Cygnus logo
Highlights Banner

सर्जरी से पहले डॉक्टर से ज़रूर पूछें कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

By Priyambda Sahay

Reviewed by : Ujala Cygnus

सर्जरी का सामना करना एक बड़ा फैसला होता है। घबराहट होना स्वाभाविक है, लेकिन इस डर से निपटने का सबसे मजबूत हथियार है—जानकारी। अक्सर देखा गया है कि सर्जन रोज़ कई मरीजों से मिलते हैं जिनके मन में ढेरों सवाल होते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि सबसे ज़रूरी सवाल अक्सर पूछे ही नहीं जाते। ज़्यादातर मरीज केवल दो बातों तक ही सीमित रह जाते हैं—“खर्च कितना आएगा?” और “ऑपरेशन कितना जोखिम भरा है?” कई मरीज झिझक या शर्म के कारण सवाल नहीं पूछ पाते, यह सोचकर कि कहीं उनका सवाल “बेवकूफी भरा” न लगे।

लेकिन सेहत के मामले में कोई भी सवाल गलत नहीं होता। सर्जरी से पहले इससे जुड़े सही फैसले लेने के लिए आपको पूरी जानकारी पाने का हक है। सवाल पूछना न सिर्फ आपका अधिकार है, बल्कि सुरक्षित इलाज का एक अहम हिस्सा भी है।

नीचे सर्जरी से पहले पूछे जाने वाले सबसे उपयोगी सवालों की एक सरल, मरीज-हितैषी गाइड दी गई है—साथ ही यह भी बताया गया है कि ये सवाल क्यों ज़रूरी हैं और कैसे ये पूरी प्रक्रिया को आसान और कम तनावपूर्ण बना सकते हैं।

सर्जरी के लिए हाँ कहने से पहले ज़रूर पूछें ये सवाल

डायग्नोसिस (निदान) और विकल्प

कई बार मरीज अनजाने में गैर-ज़रूरी जांचों पर पैसा खर्च कर देते हैं। हर जांच के अपने जोखिम होते हैं, जैसे रेडिएशन का एक्सपोज़र। इसलिए यह समझना ज़रूरी है कि कोई जांच वाकई ज़रूरी है या नहीं। अगर जांच से इलाज की योजना में कोई बदलाव नहीं होने वाला है, तो यह पूछना उचित है कि क्या वह जांच अनिवार्य है।

अक्सर रिपोर्ट देखने के बाद सर्जन और जांचें—जैसे एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन या पीईटी स्कैन—कराने को कह सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले पूछें:

क्या इस जांच के आधार पर मेरा इलाज में बदलाव हो सकता है?

सर्जरी के बिना इलाज के क्या विकल्प हैं?

अगर मैं अभी सर्जरी नहीं करवाऊँ, तो सबसे बेहतर वैकल्पिक इलाज क्या होगा और उसका परिणाम क्या रहेगा?

भले ही आपने सर्जरी का मन बना लिया हो, कारणों की दोबारा पुष्टि करना एक अच्छी आदत है।

सर्जरी प्रक्रिया और सर्जन से जुड़े सवाल

आपने इस तरह की कितनी सर्जरी की हैं?

आपकी सफलता दर क्या है?

संभावित जटिलताएँ या असफलता की दर क्या हो सकती है?

एक अनुभवी और आत्मविश्वासी सर्जन इन सवालों का खुलकर जवाब देता है।

साथ ही यह भी पूछें:

अगली बार आने पर मुझे कौन-कौन सी रिपोर्ट साथ लानी होंगी?

फॉलो-अप की पूरी योजना पहले से बना लेने से समय, यात्रा और अनावश्यक खर्च बच सकता है। कुछ समझदार मरीज तो एक साल का फॉलो-अप प्लान भी पहले ही पूछ लेते हैं, जिससे इलाज की यात्रा ज्यादा व्यवस्थित हो जाती है।

क्योंकि सर्जन अक्सर ऑपरेशन थिएटर में होते हैं और फोन नहीं उठा पाते, इसलिए ज़रूर पूछें:

डॉक्टर का ईमेल आईडी

गैर-आपात सवालों के लिए पसंदीदा संपर्क माध्यम

इससे बिना काम में बाधा डाले आपको स्पष्टता मिलती रहती है।

रिकवरी (स्वास्थ्य लाभ) की योजना

सिर्फ सर्जरी से बच जाना ही नहीं, बल्कि उसके बाद जीवन की गुणवत्ता भी उतनी ही ज़रूरी है। पूछें:

क्या मैं सामान्य रूप से खाना खा पाऊँगा/पाऊँगी?

घरेलू काम या रोज़मर्रा की गतिविधियाँ कब शुरू कर सकता/सकती हूँ?

कितने समय तक आराम या बेड रेस्ट की ज़रूरत होगी?

क्या लंबे समय तक किसी तरह के खान-पान पर प्रतिबंध रहेगा?

रिकवरी की स्पष्ट जानकारी से आप और आपका परिवार बेहतर योजना बना पाते हैं और चिंता कम होती है।

कुछ सर्जरी के बाद महीनों या सालों तक दवाएँ लेनी पड़ सकती हैं। यह जानना ज़रूरी है:

मुझे कौन-सी दवाएँ लेनी होंगी?

इन्हें कितने समय तक लेना होगा?

अगर दवा छूट जाए तो क्या होगा?

कई बार लंबे समय की दवाएँ छोड़ देने से सफल ऑपरेशन का फायदा भी खत्म हो सकता है।

परिवार और कैंसर से जुड़ी देखभाल

कुछ बीमारियों में आनुवंशिक (हेरिडिटरी) जोखिम होता है। अपने सर्जन से पूछें:

क्या मेरे परिवार के सदस्यों को भी जांच करानी चाहिए?

समय पर जांच से आपके प्रियजनों में गंभीर जटिलताओं को रोका जा सकता है। यह आपका अधिकार है।

कैंसर से जुड़ी सर्जरी में ये सवाल ज़रूर पूछें:

क्या मुझे कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी की ज़रूरत होगी?

सर्जरी के बाद इमेजिंग जांच कितनी बार करानी होगी?

लंबे समय का फॉलो-अप प्लान क्या है?

कैंसर का इलाज बहु-विषयक (मल्टीडिसिप्लिनरी) होता है। अगले कदमों की स्पष्टता समय पर और सही इलाज सुनिश्चित करती है।

एक पारदर्शी और आत्मविश्वासी सर्जन यह सारी जानकारी साझा करता है। अगर ऐसा न हो, तो दूसरी राय लेना आपका पूरा अधिकार है।

उजाला सिग्नस हॉस्पिटल्स में हम मरीजों की जागरूकता और सूचित निर्णय को प्रोत्साहित करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि आपकी सर्जरी सफल हो, रिकवरी सुचारु रहे और आप अपने परिवार व समाज के साथ स्वस्थ, संतुलित जीवन में लौट सकें।

यदि सर्जरी से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस हॉस्पिटल में डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं या हमारे हेल्थ एक्सपर्ट्स से askadoctor@ujalacygnus.com पर ईमेल कर सकते हैं।

Loading...

Appointment icon
Appointment
Call Us icon
Call Us
Hospitals icon
Hospitals
Doctors icon
Doctors
Specialities icon
Specialities
book appointment button
contact us button
whatsapp button

Share Your Feedback

We value your opinion and would love to hear about your experience with us.

Copyright ©2025 all rights reserved

Powered by AST Consulting